वाक्-स्वतंत्रता पर चर्चा ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के सेंट अंटोनी कॉलेज के डहरेंडोर्फ प्रोग्राम फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ फ़्रीडम के अंतर्गत एक परियोजना है। इसको विश्वविद्यालय के कई विभागों से बुद्धिजीवी, संस्थागत और तकनीकी सहायता मिलती है। इस साईट का सारा कंटेंट बॉडलेयन लाइब्रेरी के डिजिटल अभिलेखागार में दर्ज है
डहरेंडोर्फ प्रोग्राम एवं उसके वार्षिक डहरेंडोर्फ लेक्चर की मुख्य आर्थिक सहायता औरिया फाउंडेशन और ज़ाईत स्टिफ्टंग द्वारा प्राप्त होती है।
खास तौर से वाक्-स्वतंत्रता पर चर्चा के लिए फ्रिट् ओर्ड फाउंडेशन ओपन सोसाइटी फाउंडेशन्ज़ और गूगल ने भी आर्थिक सहायता दी है। हम इन सभी के आभारी हैं। इनके साथ हमारे समझौतों में पूर्ण शैक्षिक स्वतंत्रता को सर्वोपरि रखा गया है। ताकि कोई संदेह न रहे, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम ना किसी सरकार से वित्तीय सहायता लेते हैं, ना उनसे किसी प्रकार से प्रभावित होते हैं।
इस परियोजना के लिए हमारी वर्डप्रेस (जिसपर हमारी साईट बनाई गयी है), विकिमीडिया फाउंडेशन, विकिमीडिया UK, कोवरिटलाइव, ओपन डेमोक्रेसी, ग्लोबल वॉयसेस, गार्डियन कमेंट नेटवर्क, यूरोज़ीन और IDEA के साथ भी भागीदारी है।
print Print picture_as_pdf PDF