कूकीज़ क्या हैं?
अन्य वेबसाइट की तरह वाक् स्वतंत्रता पर चर्चा भी कुकीज़ का प्रयोग करती है। ये छोटी डेटा फाईलें हैं जो आपके कंप्यूटर या अन्य यंत्र के वेब ब्राउज़र पर सेव होती हैं। इनमें से कुछ कुकीज़ लॉगिन करने तथा अन्य कार्यों के लिए अनिवार्य है। बाकी हालाँकि अनिवार्य नहीं होती, वे उपयोगकर्ता का अनुभव बेहतर बनाने के काम आती हैं।
ज़्यादातर वेब ब्राउज़रों में आपके कम्प्यूटर या अन्य यंत्र में दर्ज़ कूकीज़ के बारे में पूरी सूचना देने की क्षमता होती है। कायदे से ब्राउज़र में कुछ कूकीज़ को नामंज़ूर करने की सेटिंग होती है- या फिर आपको हर बार सूचित करने की जब भी वेबसाइट कूकी सेव करने का प्रयत्न करती है।
गूगल ऐनालिटिक्स
_utm से शुरू होने वाली कूकीज़
उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट का किस प्रकार से इस्तेमाल करते हैं यह जानने के लिए हम गूगल ऐनालिटिक्स का सहारा लेते हैं। इस सूचना से हम रिपोर्ट तैयार करते हैं और अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। ये कूकीज़ अज्ञात रूप से सूचना एकत्रित करती हैं (जैसे की वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं की संख्या, ये उपयोगकर्ता साइट पर कहाँ से पंहुचे हैं, और उन्होंने कौनसे पेज का इस्तेमाल किया है)
गूगल ऐनालिटिक्स में कूकीज़ के प्रयोग पर आप यहाँ अधिक सूचना प्राप्त कर सकते हैं:
https://developers.google.com/analytics/resources/concepts/gaConceptsCookies
वर्डप्रेस
वर्डप्रेस- अथवा wp – से शुरू होने वाली कूकीज़
वाक् स्वतंत्रता पर चर्चा ओपन सोर्स वर्डप्रेस वेब पब्लिशिंग प्लेटफार्म पर स्थापित है। वर्डप्रेस लॉगिन प्रतिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए कूकीज़ का इस्तेमाल करती है। इसलिए कमेंट डालने के लिए हमारी वेबसाइट से कूकीज़ को स्वीकार करना अनिवार्य है। अन्य वर्डप्रेस कूकीज़ अनिवार्य नहीं हैं, और वे वेबसाइट इंटरफ़ेस को कस्टमाइज करने के काम आती हैं।
वर्डप्रेस में कूकीज़ के प्रयोग पर आप यहाँ अधिक सूचना प्राप्त कर सकते हैं:
http://codex.wordpress.org/WordPress_Cookies
मतदान की प्रतिक्रिया
wp_silv_votes नाम की कूकीज़
कूकीज़ का प्रयोग हमारी वेबसाइट के सिद्धांतों पर मतदान की प्रतिक्रिया में किया जाता है। इससे हम आपको उस पेज पर संकेत दे सकते हैं जिधर आप पहले ही सिद्धांत पर अपना मतदान कर चुके हैं। यह एक ही व्यक्ति द्वारा बार बार मतदान रोकने में भी काम आती हैं।
print Print picture_as_pdf PDF